Class 12 Physics Chapter 4 ( गतिमान आवेश और चुम्बकत्व )

  


 गतिमान आवेश और चुम्बकत्व

    PDF DOWNLOAD                   

1. एक इलेक्ट्रॉन  वेग से समरूप चुम्बकीय क्षेत्र के समानान्तर चलता हैतो इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किया गया महत्तम बल होगा

 

(A) BeV

(B) eV / B

(C) B / eV

(D) Zero

 

Show Answer

Answer  (A)

 

2. एक वोल्टमीटर का प्रतिरोध ओम है तथा परास वोल्ट है। इसकी परास को बढ़ाकर nV करने हेतु श्रेणीक्रम में आवश्यक प्रतिरोध होगा :

 

(A) nG

(B) (n – 1)G

(C) G / n

(D) G / n – 1

 

Show Answer

Answer  (B)

 

3. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है :

 

(A) अल्फा किरणें

(B) गामा किरणें

(C) बीटा किरणें

(D) विद्युत चुम्बकीय तरंग

 

Show Answer

Answer  (D)

 

4. समान आवेश के 2 कण तथा समान विभवान्तर में त्वरित होने के बाद एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करके तथा R1 एवं R2 त्रिज्याओं के क्रमशः वृत्तीय मार्गों को बनाते हैं तो एवं द्रव्यमानों का अनुपात है।

 

(A) (RI/R2)½

(B) (RI/R2)

(C) (RI/R2)

(D) RIR2

 

Show Answer

Answer  (C)

 

5. 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ हो जाता है –

 

(A) वृत्ताकार

(B) हेलिकल

(C) दीर्घवृत्तीय

(D) सीधी रेखा

 

Show Answer

Answer  (B)

 

6. एक गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता 60 भाग/ऐम्पियर है। यदि गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध 20Ω है तो व्यवहार किये शंट का मान होगा –

 

(A) 4Ω

(B) 5Ω

(C) 20Ω

(D) 20 / 7 Ω

 

Show Answer

Answer  (A)

 

7. जब किसी आम्मापी को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र –

 

(A) बढ़ती है

(B) घटती है कि पर

(C) स्थिर होती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

8. 1 ऐम्पियर परिसर सीमा के एक आम्मापी के प्रतिरोध 0.9Ω हैजिसका परिसर 10 ऐम्पियर करने के लिए आवश्यक शंट होगा –

 

(A) 0.1Ω

(B) 0.01 Ω

(C) 0.9 Ω

(D) 1 Ω

 

Show Answer

Answer  (A)

 

9. दूरी से पृथक् दो पतले लम्बे समानान्तर तारों में प्रत्येक में धारा प्रवाहित है। प्रति इकाई लम्बाई के परिमाण के बल दूसरे के कारण एक तार द्वारा अनुभव होता हैजिसका मान होता है –

 

(A) μ0I2 / r2

(B) μ0I2 / 2πr

(C) μ0I / 2πr

(D) μ0I / 2πr2

 

Show Answer

Answer  (B)

 

10. विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी –

 

(A) ऐम्पियर ने

(B) ऑस्ट्रेड ने

(C) फ्लेमिंग ने

(D) फैराडे ने

 

Show Answer

Answer  (B)

 

11. एक सीधे चालक में 10 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित है। यह 1.5 वेबर/मी०2 तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र से 30° का कोण बनाते हुए रखा है तो 1 मीटर लम्बाई के चालक पर बल लगेगा-

 

(A) 7.5 न्यूटन

(B) 15 न्यूटन

(C) 75 न्यूटन

(D) 150 न्यूटन

 

Show Answer

Answer  (A)

 

12. धारावाही वृत्तीय कुंडली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रहता है

 

(A) कुण्डली के तल में

(B) कुण्डली के तल के लम्बवत्

(C) कुण्डली के तल से 45° पर

(D) कुण्डली के तल से 180° पर

 

Show Answer

Answer  (B)

 

13. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है –

 

(A) सीधे धारावाही तार से

(B) वृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसके केन्द्र पर का

(C) वृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसकी अक्ष पर

(D) परिनालिका में धारा के प्रवाह से उसके भीतर

 

Show Answer

Answer  (D)

 

14. लॉरेन्ज बल का सूत्र है –

 

(A) लॉरेन्ज बल का सूत्र है -= लॉरेन्ज बल का सूत्र है -. लॉरेन्ज बल का सूत्र है -

(B) लॉरेन्ज बल का सूत्र है - = लॉरेन्ज बल का सूत्र है - लॉरेन्ज बल का सूत्र है -

(C) F = q / νB

(D) F = νBsinθ / q

 

Show Answer

Answer  (B)

 

15. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है

 

(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम

(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम विपरित

(C) मैक्सवेल का दाएँ हाथ का कार्क-स्क्रू नियमकामको

(D) ऐम्पियर का तैरने का नियम

 

Show Answer

Answer  (A)

 

16. एक तार में विधुत धारा पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित हो रही है जो कि उत्तर की ओर दिष्ट चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर कार्यशील बल की दिशा होगी –

 

(A) पूर्व की ओर

(B) पश्चिम की ओर

(C) ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर

(D) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर

 

Show Answer

Answer  (D)

 

17. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बाई का एक चालक चुम्बकीय क्षेत्र की बल यो रेखाओं के समानान्तर रखा हुआ है। यदि चालक में धारा बहती है तो इस पर लगने वाला बल है –

 

(A) IBI

(B) IB / l

(C) शून्य

(D) Il / B

 

Show Answer

Answer  (C)

 

18. दो लम्बे सीधे तार में समान धारा प्रवाहित है तथा दोनों के बीच की दूरी है और एक दूसरे पर बल लगाते हैं। यदि धारा को 2I बढ़ा दिया जाता है तथा दोनों के बीच की दूरी कम करके r / 2 कर दी जाती है तो बल का मान होगा –

 

(A) 8F

(B) 2F

(C) F / 2

(D) F / 8

 

Show Answer

Answer  (A)

 

19. चल कुण्डली धारामापी में कुण्डली के मध्य नरम लोहे की क्रोड रखते है ताकि –

 

(A) चुम्बकीय क्षेत्र समरूप हो जाए

(B) चुम्बकीय क्षेत्र का मान प्रबल एवं त्रैज्य हो

(C) चुम्बकीय क्षेत्र केवल त्रैज्य हो

(D) कुण्डली का प्रतिरोध शून्य हो।

 

Show Answer

Answer  (B)

 

20. दो कुण्डली इस प्रकार रखे गये हैं कि उनके तल एक-दूसरे के समकोणिक और एक ही केन्द्र हैं। यदि प्रत्येक कुण्डली में समान धारा प्रवाहित है और समान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है तो परिणामी क्षेत्र होगा –

 

(A) 2B

(B) ¯2B

(C) B / ¯2

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (B)

 

21. r त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में धारा प्रवाहित हैजिसे एक चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर बल होगा –

 

(A) BI r

(B) πBIr

(C) 2πBIr

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (D)

 

22. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है –

 

(A) केवल विद्युतीय क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (C)

 

23. ऋजु धारा की चुम्बकीय बल रेखाएँ होती हैं

 

(A) धारा के चारों ओर वृत्तीय

(B) धारा के समान्तर तथा सरल रेखीय

(C) धारा के अभिलम्बवत् तथा सरल रेखीय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

24. शंट के प्रयोग में धारामापी की सुग्राहिता –

 

(A) घट जाती है

(B) बढ़ जाती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

25. G प्रतिरोध के किसी गैल्वेनोमीटर से जब मुख्य धारा की 1 / n गुनी धारा भेजनी रहती है तब उसके लिए शंट का उपयोग किया जाता हैउसका प्रतिरोध –

 

(A) nG

(B) G / n

(C) (n – 1)G

(D) G / (n – 1)

 

Show Answer

Answer  (D)

26. किसी ऊर्ध्वाधर तार में विद्युत धारा का प्रवाह नीचे से ऊपर की ओर हो रहा है। यदि किसी इलेक्ट्रॉन पुंज को क्षैतिजतः तार की ओर भेजा जाय तो उसमें विक्षेप होगा –

 

(A) दाहिनी तरफ

(B) ऊपर की ओर

(C) नीचे की ओर

(D) बायीं तरफ

 

Show Answer

Answer  (B)

27. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए हमें क्या परिवर्तित करना चाहिए ?

 

(A) कम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से श्रेणी क्रम जोड़ना

(B) उच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर

(C) कम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिए

(D) उच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिए

 

Show Answer

Answer  (D)

28. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है

 

(A) वेबर

(B) टेसला

(C) गॉस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (B)

29. एक आदर्श परिनालिका की धारा दुगुनी कर देने पर इसके अंदर चुम्बकीय प्रेरण सदिश का परिमाण –

 

(A) दुगुना हो जाएगा

(B) समान रहेगा

(C) आधा रह जाएगा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

30. यदि एक आदर्श परिनालिका को इसकी लंबाई के लम्बवत् तल से काट दिया जाय तो इसके अक्ष पर छोर पर चुम्बकीय प्रेरण होगा –

 

(A) μoni

(B) 2μni

(C) 1/2μni

(D) 4μni

 

Show Answer

Answer  (C)

 

31. एक आमीटर का प्रतिरोध है तथा मापन-सीमा है। इसका मापन परास गुना बढ़ाने के लिए समानांतर क्रम में जोड़े जाने वाले प्रतिरोध का मान है –

 

(A) nR

(B) (n – 1)R

(C) R / n

(D) R / n – 1

 

Show Answer

Answer  (D)

 

32. एक तार द्वारा एक बार वर्ग तथा दूसरी बात वृत्त बनाया जाता है। इनके केन्द्रों पर चुम्बकीय प्रेरण क्रमशः B1 तथा B2 हैं। तब B1 : B2 होगा

 

(A) 2√‾2 : π2

(B) 2¯2 : π

(C) 1 : 2

(D) 2 : 1

 

Show Answer

Answer  (B)

 

33. जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है तो इसकी माप सीमा –

 

(A) बढ़ती है ।

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

34. एक वोल्टमीटर प्रतिरोध ओम एवं वोल्ट है। इसका मापन परास गुना बढ़ाने के लिए इसके श्रेणी में जोड़े जाने वाले प्रतिरोध का मान है –

 

(A) nR

(B) (n – 1)R

(C) R/n

(D) R/n – 1

 

Show Answer

Answer  (B)

35. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत है –

 

(A) उच्च प्रतिरोध का

(B) निम्न प्रतिरोध का

(C) संधारित्र का

(D) प्ररण कुंडली का

 

Show Answer

Answer  (A)

 

36. दो गतिशील आवेशों के बीच लगता है –

 

(A) केवल कूलम्ब बल

(B) चुम्बकीय बल भी

(C) नाभिकीय बल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (B)

 

37. एक वृत्ताकार कुण्डली में 100 फेरे हैं जिनमें प्रत्येक की त्रिज्या 8.0 cm तथा प्रवाहित धारा 0.40 A है। कुण्डली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र (प्रेरण) का परिमाण है

 

(A) 3.1 x 10-4 T

(B) 3.14 x 10-4 T

(C) 3.1415 x 10-4 T

(D) 3.14159 x 10-4 T

 

Show Answer

Answer  (A)

 

38. व्योमस्थ खींचे क्षैतिज बिजली के तार में 90A की विद्युत धारा पूर्व से पश्चिम अशा प्रवाहित हो रही है। तार से 1.5m नीचे स्थित बिन्दु पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण है

 

(A) 1.2 x 10-5 T

(B) 1.24 x 10-5 T

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

39. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है –

 

(A) कम

(B) अधिक

(C) अनंत

(D) शून्य

40. चुम्बकीय क्षेत्र की विमा है –

 

(A) I-1 MLT-2

(B) IMLT-2

(C) IMLT-1

(D) IM-1L-1T-2

 

Show Answer

Answer  (A)

 

41. किसी आवेशित कण को चुंबकीय क्षेत्र रेखा के अनुदिश गति दी जाती है। कण पर कार्यकारी बल होगा

 

(A) वेग की दिशा में रवि

(B) वेग की दिशा के विपरीत

(C) वेग की दिशा के लंबवत

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (D)

42. एक आदर्श आमीटर का प्रतिरोध होता है –

 

(A) कम

(B) अधिक

(C) अनंत

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (D)

43. एक आवेशित कण को विराम से एकसमान चुंबकीय और विद्युतीय क्षेत्र मेंजो एक-दूसरे के समांतर हैंछोड़ा जाता है। कण की गति होगी

 

(A) सरल रेखा में

(B) वृत्त में

(C) हेलिक्स (helix) में

(D) साइक्लॉयड (cycloid) में

 

Show Answer

Answer  (A)

 

44. चुम्बकीय क्षेत्र (या चुम्बकीय प्रेरण) का S.I. मात्रक है –

 

(A) टेसला (T)

(B) वेबर (Wb)

(C) हेनेरी (H)

(D) फैराड (F)

 

Show Answer

Answer  (A)

 

45. चुम्बकीय क्षेत्र या चुम्बकीय प्रेरण की विमा है –

 

(A) [A-1MLT-2]

(B) [AMLT-2]

(C) [AM-1LT-2]

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

46. लम्बे सीधे चालक से ऐम्पियर धारा प्रवाहित होने से इससे दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र होता है –

 

(A) 2μI / 4πr

(B) μI / 4πr

(C) 1 / 4πμ० . I / r

(D) 4πr / 3μI

 

Show Answer

Answer  (A)

 

47. n समान फेरोंवाली तथा त्रिज्या की एक वृत्ताकार धारावाही कुण्डली में धारा स्थापित हैतो इसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान होता है –

 

(A) In / 2μr

(B) 2μI / 4πr

(C) μ2I / r

(D) μnI / 2r

 

Show Answer

Answer  (D)

 

48. r त्रिज्या और फेरों वाली किसी वृत्ताकार कुण्डली जिसमें धारा प्रवाहित हो रही हैउसके केन्द्र पर चुम्बकीय प्रेरण समानुपाती होता है –

 

(A) I और r

(B) n और r

(C) I और 1/ r

(D) I और 1/n

 

Show Answer

Answer  (C)

 

49. एक 5T वाला चुम्बकीय क्षेत्र बराबर होगा –

 

(A) 5 -Wb / m2

(B) 5 x 105 Wb / m2

(C) 5 x 10-2 Wb / m2

(D) 5 x 102

 

Show Answer

Answer  (A)

 

50. विधुत धारा व्यक्त करने वाली एक सीधे तार के समीप किसी बिन्दु पर चुम्बकीय-क्षेत्र अनुक्रमानुपाती होता है –

 

(A) तार से बिन्दु की दूरी के

(B) तार से बिन्दु की दूरी के वर्ग के

(C) दूरी के व्युत्क्रम के

(D) दूरी पर वर्ग के व्युत्क्रम के

 

Show Answer

Answer  (C)

 

51. दो समांतर तारों में विपरीत दिशाओं में धाराएँ प्रवाहित होती हैं। वे

 

(A) एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं

(B) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं

(C) एक-दूसरे पर कोई बल नहीं लगते हैं

(D) एक-दूसरे की धाराओं को नष्ट करते हैं

 

Show Answer

Answer  (A)

Class 12 Physics Chapter 4 ( गतिमान आवेश और चुम्बकत्व ) Objective Question Hindi

CLASS 12 PHYSICS HINDI MEDIUMCLASS 12TH PHYSICS

By High Target

 

 

1. एक इलेक्ट्रॉन  वेग से समरूप चुम्बकीय क्षेत्र के समानान्तर चलता हैतो इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किया गया महत्तम बल होगा

 

Class 12th Model SET 2023  Download

(A) BeV

(B) eV / B

(C) B / eV

(D) Zero

 

Show Answer

Answer  (A)

 

2. एक वोल्टमीटर का प्रतिरोध ओम है तथा परास वोल्ट है। इसकी परास को बढ़ाकर nV करने हेतु श्रेणीक्रम में आवश्यक प्रतिरोध होगा :

 

(A) nG

(B) (n – 1)G

(C) G / n

(D) G / n – 1

 

Show Answer

Answer  (B)

 

3. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है :

 

(A) अल्फा किरणें

(B) गामा किरणें

(C) बीटा किरणें

(D) विद्युत चुम्बकीय तरंग

 

Show Answer

Answer  (D)

 

4. समान आवेश के 2 कण तथा समान विभवान्तर में त्वरित होने के बाद एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करके तथा R1 एवं R2 त्रिज्याओं के क्रमशः वृत्तीय मार्गों को बनाते हैं तो एवं द्रव्यमानों का अनुपात है।

 

(A) (RI/R2)½

(B) (RI/R2)

(C) (RI/R2)

(D) RIR2

 

Show Answer

Answer  (C)

 

5. 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ हो जाता है –

 

(A) वृत्ताकार

(B) हेलिकल

(C) दीर्घवृत्तीय

(D) सीधी रेखा

 

Show Answer

Answer  (B)

 

6. एक गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता 60 भाग/ऐम्पियर है। यदि गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध 20Ω है तो व्यवहार किये शंट का मान होगा –

 

(A) 4Ω

(B) 5Ω

(C) 20Ω

(D) 20 / 7 Ω

 

Show Answer

Answer  (A)

 

7. जब किसी आम्मापी को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र –

 

(A) बढ़ती है

(B) घटती है कि पर

(C) स्थिर होती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

8. 1 ऐम्पियर परिसर सीमा के एक आम्मापी के प्रतिरोध 0.9Ω हैजिसका परिसर 10 ऐम्पियर करने के लिए आवश्यक शंट होगा –

 

(A) 0.1Ω

(B) 0.01 Ω

(C) 0.9 Ω

(D) 1 Ω

 

Show Answer

Answer  (A)

 

9. दूरी से पृथक् दो पतले लम्बे समानान्तर तारों में प्रत्येक में धारा प्रवाहित है। प्रति इकाई लम्बाई के परिमाण के बल दूसरे के कारण एक तार द्वारा अनुभव होता हैजिसका मान होता है –

 

(A) μ0I2 / r2

(B) μ0I2 / 2πr

(C) μ0I / 2πr

(D) μ0I / 2πr2

 

Show Answer

Answer  (B)

 

10. विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी –

 

(A) ऐम्पियर ने

(B) ऑस्ट्रेड ने

(C) फ्लेमिंग ने

(D) फैराडे ने

 

Show Answer

Answer  (B)

 

11. एक सीधे चालक में 10 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित है। यह 1.5 वेबर/मी०2 तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र से 30° का कोण बनाते हुए रखा है तो 1 मीटर लम्बाई के चालक पर बल लगेगा-

 

(A) 7.5 न्यूटन

(B) 15 न्यूटन

(C) 75 न्यूटन

(D) 150 न्यूटन

 

Show Answer

Answer  (A)

 

12. धारावाही वृत्तीय कुंडली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रहता है

 

(A) कुण्डली के तल में

(B) कुण्डली के तल के लम्बवत्

(C) कुण्डली के तल से 45° पर

(D) कुण्डली के तल से 180° पर

 

Show Answer

Answer  (B)

 

13. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है –

 

(A) सीधे धारावाही तार से

(B) वृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसके केन्द्र पर का

(C) वृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसकी अक्ष पर

(D) परिनालिका में धारा के प्रवाह से उसके भीतर

 

Show Answer

Answer  (D)

 

14. लॉरेन्ज बल का सूत्र है –

 

(A) लॉरेन्ज बल का सूत्र है -= लॉरेन्ज बल का सूत्र है -. लॉरेन्ज बल का सूत्र है -

(B) लॉरेन्ज बल का सूत्र है - = लॉरेन्ज बल का सूत्र है - लॉरेन्ज बल का सूत्र है -

(C) F = q / νB

(D) F = νBsinθ / q

 

Show Answer

Answer  (B)

 

15. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है

 

(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम

(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम विपरित

(C) मैक्सवेल का दाएँ हाथ का कार्क-स्क्रू नियमकामको

(D) ऐम्पियर का तैरने का नियम

 

Show Answer

Answer  (A)

 

16. एक तार में विधुत धारा पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित हो रही है जो कि उत्तर की ओर दिष्ट चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर कार्यशील बल की दिशा होगी –

 

(A) पूर्व की ओर

(B) पश्चिम की ओर

(C) ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर

(D) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर

 

Show Answer

Answer  (D)

 

17. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बाई का एक चालक चुम्बकीय क्षेत्र की बल यो रेखाओं के समानान्तर रखा हुआ है। यदि चालक में धारा बहती है तो इस पर लगने वाला बल है –

 

(A) IBI

(B) IB / l

(C) शून्य

(D) Il / B

 

Show Answer

Answer  (C)

 

18. दो लम्बे सीधे तार में समान धारा प्रवाहित है तथा दोनों के बीच की दूरी है और एक दूसरे पर बल लगाते हैं। यदि धारा को 2I बढ़ा दिया जाता है तथा दोनों के बीच की दूरी कम करके r / 2 कर दी जाती है तो बल का मान होगा –

 

(A) 8F

(B) 2F

(C) F / 2

(D) F / 8

 

Show Answer

Answer  (A)

 

19. चल कुण्डली धारामापी में कुण्डली के मध्य नरम लोहे की क्रोड रखते है ताकि –

 

(A) चुम्बकीय क्षेत्र समरूप हो जाए

(B) चुम्बकीय क्षेत्र का मान प्रबल एवं त्रैज्य हो

(C) चुम्बकीय क्षेत्र केवल त्रैज्य हो

(D) कुण्डली का प्रतिरोध शून्य हो।

 

Show Answer

Answer  (B)

 

20. दो कुण्डली इस प्रकार रखे गये हैं कि उनके तल एक-दूसरे के समकोणिक और एक ही केन्द्र हैं। यदि प्रत्येक कुण्डली में समान धारा प्रवाहित है और समान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है तो परिणामी क्षेत्र होगा –

 

(A) 2B

(B) ¯2B

(C) B / ¯2

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (B)

 

21. r त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में धारा प्रवाहित हैजिसे एक चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर बल होगा –

 

(A) BI r

(B) πBIr

(C) 2πBIr

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (D)

 

22. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है –

 

(A) केवल विद्युतीय क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (C)

 

23. ऋजु धारा की चुम्बकीय बल रेखाएँ होती हैं

 

(A) धारा के चारों ओर वृत्तीय

(B) धारा के समान्तर तथा सरल रेखीय

(C) धारा के अभिलम्बवत् तथा सरल रेखीय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

24. शंट के प्रयोग में धारामापी की सुग्राहिता –

 

(A) घट जाती है

(B) बढ़ जाती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

25. G प्रतिरोध के किसी गैल्वेनोमीटर से जब मुख्य धारा की 1 / n गुनी धारा भेजनी रहती है तब उसके लिए शंट का उपयोग किया जाता हैउसका प्रतिरोध –

 

(A) nG

(B) G / n

(C) (n – 1)G

(D) G / (n – 1)

 

Show Answer

Answer  (D)

 

26. एक सीधे धारावाही तार के गिर्द चुम्बकीय क्षेत्र का रेखीय समाकलन होगा

 

एक सीधे धारावाही तार के गिर्द चुम्बकीय क्षेत्र का रेखीय समाकलन होगा(A) μi

(B) μ० / i

(C) i / μ

(D) μ2i

 

Show Answer

27. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए हमें क्या परिवर्तित करना चाहिए ?

 

(A) कम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से श्रेणी क्रम जोड़ना

(B) उच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर

(C) कम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिए

(D) उच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिए

 

Show Answer

Answer  (D)

 

28. दो समांतर धारावाही तारों की आपसी दूरी 3cm तथा धाराएं 2i एवं हैं । बिन्दु पर चुम्बकीय प्रेरण शून्य है। बाईं तार से की दूरी है

 

दो समांतर धारावाही तारों की आपसी दूरी

 

(A) 1 cm

(B) 2 cm

(C) 1.5 cm

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

29. एक आदर्श परिनालिका की धारा दुगुनी कर देने पर इसके अंदर चुम्बकीय प्रेरण सदिश का परिमाण –

 

(A) दुगुना हो जाएगा

(B) समान रहेगा

(C) आधा रह जाएगा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

30. यदि एक आदर्श परिनालिका को इसकी लंबाई के लम्बवत् तल से काट दिया जाय तो इसके अक्ष पर छोर पर चुम्बकीय प्रेरण होगा –

 

(A) μoni

(B) 2μni

(C) 1/2μni

(D) 4μni

 

Show Answer

Answer  (C)

 

31. एक आमीटर का प्रतिरोध है तथा मापन-सीमा है। इसका मापन परास गुना बढ़ाने के लिए समानांतर क्रम में जोड़े जाने वाले प्रतिरोध का मान है –

 

(A) nR

(B) (n – 1)R

(C) R / n

(D) R / n – 1

 

Show Answer

Answer  (D)

 

32. एक तार द्वारा एक बार वर्ग तथा दूसरी बात वृत्त बनाया जाता है। इनके केन्द्रों पर चुम्बकीय प्रेरण क्रमशः B1 तथा B2 हैं। तब B1 : B2 होगा

 

(A) 2√‾2 : π2

(B) 2¯2 : π

(C) 1 : 2

(D) 2 : 1

 

Show Answer

Answer  (B)

 

33. जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है तो इसकी माप सीमा –

 

(A) बढ़ती है ।

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

34. क्षेत्रफल के वृत्ताकार लूप के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र है। लूप का चुम्बकीय आघूर्ण होगा

 

क्षेत्रफल के वृत्ताकार लूप के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र

 

Show Answer

35. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत है –

 

(A) उच्च प्रतिरोध का

(B) निम्न प्रतिरोध का

(C) संधारित्र का

(D) प्ररण कुंडली का

 

Show Answer

Answer  (A)

 

36. दो गतिशील आवेशों के बीच लगता है –

 

(A) केवल कूलम्ब बल

(B) चुम्बकीय बल भी

(C) नाभिकीय बल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (B)

 

37. एक वृत्ताकार कुण्डली में 100 फेरे हैं जिनमें प्रत्येक की त्रिज्या 8.0 cm तथा प्रवाहित धारा 0.40 A है। कुण्डली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र (प्रेरण) का परिमाण है

 

(A) 3.1 x 10-4 T

(B) 3.14 x 10-4 T

(C) 3.1415 x 10-4 T

(D) 3.14159 x 10-4 T

 

Show Answer

Answer  (A)

 

38. व्योमस्थ खींचे क्षैतिज बिजली के तार में 90A की विद्युत धारा पूर्व से पश्चिम अशा प्रवाहित हो रही है। तार से 1.5m नीचे स्थित बिन्दु पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण है

 

(A) 1.2 x 10-5 T

(B) 1.24 x 10-5 T

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

39. धनात्मक दिशा में B= 3000G का एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र लगाया गया है। एक आयताकार धारावाही लूप की विभिन्न स्थितियों में स्थायी संतुलन की स्थिति है –

 

धनात्मक दिशा में B= 3000G का एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र

 

Show Answer

40. चुम्बकीय क्षेत्र की विमा है –

 

(A) I-1 MLT-2

(B) IMLT-2

(C) IMLT-1

(D) IM-1L-1T-2

 

Show Answer

Answer  (A)

 

41. किसी आवेशित कण को चुंबकीय क्षेत्र रेखा के अनुदिश गति दी जाती है। कण पर कार्यकारी बल होगा

 

(A) वेग की दिशा में रवि

(B) वेग की दिशा के विपरीत

(C) वेग की दिशा के लंबवत

(D) शून्य

 

Show Answer

Answer  (D)

 

42. क्षेत्रफल वाले एक वृत्ताकार लूप के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र है। लूप का चुंबकीय आघूर्ण होगा

 

क्षेत्रफल वाले एक वृत्ताकार लूप के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र है

 

Show Answer

43. एक आवेशित कण को विराम से एकसमान चुंबकीय और विद्युतीय क्षेत्र मेंजो एक-दूसरे के समांतर हैंछोड़ा जाता है। कण की गति होगी

 

(A) सरल रेखा में

(B) वृत्त में

(C) हेलिक्स (helix) में

(D) साइक्लॉयड (cycloid) में

 

Show Answer

Answer  (A)

 

44. चुम्बकीय क्षेत्र (या चुम्बकीय प्रेरण) का S.I. मात्रक है –

 

(A) टेसला (T)

(B) वेबर (Wb)

(C) हेनेरी (H)

(D) फैराड (F)

 

Show Answer

Answer  (A)

 

45. चुम्बकीय क्षेत्र या चुम्बकीय प्रेरण की विमा है –

 

(A) [A-1MLT-2]

(B) [AMLT-2]

(C) [AM-1LT-2]

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

46. लम्बे सीधे चालक से ऐम्पियर धारा प्रवाहित होने से इससे दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र होता है –

 

(A) 2μI / 4πr

(B) μI / 4πr

(C) 1 / 4πμ० . I / r

(D) 4πr / 3μI

 

Show Answer

Answer  (A)

 

47. n समान फेरोंवाली तथा त्रिज्या की एक वृत्ताकार धारावाही कुण्डली में धारा स्थापित हैतो इसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान होता है –

 

(A) In / 2μr

(B) 2μI / 4πr

(C) μ2I / r

(D) μnI / 2r

 

Show Answer

Answer  (D)

 

48. r त्रिज्या और फेरों वाली किसी वृत्ताकार कुण्डली जिसमें धारा प्रवाहित हो रही हैउसके केन्द्र पर चुम्बकीय प्रेरण समानुपाती होता है –

 

(A) I और r

(B) n और r

(C) I और 1/ r

(D) I और 1/n

 

Show Answer

Answer  (C)

 

49. एक 5T वाला चुम्बकीय क्षेत्र बराबर होगा –

 

(A) 5 -Wb / m2

(B) 5 x 105 Wb / m2

(C) 5 x 10-2 Wb / m2

(D) 5 x 102

 

Show Answer

Answer  (A)

 

50. विधुत धारा व्यक्त करने वाली एक सीधे तार के समीप किसी बिन्दु पर चुम्बकीय-क्षेत्र अनुक्रमानुपाती होता है –

 

(A) तार से बिन्दु की दूरी के

(B) तार से बिन्दु की दूरी के वर्ग के

(C) दूरी के व्युत्क्रम के

(D) दूरी पर वर्ग के व्युत्क्रम के

 

Show Answer

Answer  (C)

 

51. दो समांतर तारों में विपरीत दिशाओं में धाराएँ प्रवाहित होती हैं। वे

 

(A) एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं

(B) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं

(C) एक-दूसरे पर कोई बल नहीं लगते हैं

(D) एक-दूसरे की धाराओं को नष्ट करते हैं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

52. बॉयो सावर्त नियम का गणितीय रूप है

 

(A) बॉयो सावर्त नियम का गणितीय रूप है

(B) बॉयो सावर्त नियम का गणितीय रूप है

(C) बॉयो सावर्त नियम का गणितीय रूप है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

53. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर के बनाने का सिद्धान्त है –

 

(A) धारा का चुम्बक पर प्रभाव

(B) धारा का ऊष्मीय प्रभाव

(C) धारा का रासायनिक प्रभाव

(D) चुम्बक का धारा पर प्रभाव

 

Show Answer

Answer  (D)

 

54. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर में प्राप्त धारा का मान समानुपाती है –

 

(A) विक्षेप θ के

(B) प्रतिरोध के

(C) चुम्बकीय क्षेत्र के

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

55. सामान्य संकेतों में चल कुण्डली गैलवेनोमीटर का सुग्राहित का मान होता है –

 

(A) C/NBA

(B) NBA/C

(C) N2BA/C

(D) C2/NBA

 

Show Answer

Answer  (B)

 

56. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता बढ़ायी जा सकती है –

 

(A) कुण्डली में फेरों की संख्या घटाकर

(B) चुम्बकीय फ्लक्स को बढ़ाकर

(C) कुण्डली के क्षेत्रफल को घटाकर

(D) प्रति एकांक एठन को बढ़ाकर

 

Show Answer

Answer  (B)

 

57. गैलवेनोमीटर में शंट का व्यवहार किया जाता है –

 

(A) उसकी सुग्राहिता बढ़ाने के लिए

(B) उसका प्रतिरोध बढ़ाने के लिए

(C) विधुत-धारा के कारण उसे टूटने से बचाने के लिए

(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं ।

 

Show Answer

Answer  (C)

 

58. जब प्रतिरोध वाले गैलवेनोमीटर को एक शंट के समानांतर जोड़ा जाता है तो परिपथ के प्रतिरोध में होने वाली कमी होती है –

 

(A) G – S

(B) G2/S + G

(C) G + S

(D) G + 2S

 

Show Answer

Answer  (B)

 

59. G प्रतिरोध वाले गैलवेनोमीटर के समानांतर में प्रतिरोध का शंट लगा होतब शंट से प्रवाहित धारा होती है –

 

(A) G/S + G I

(B) S + G I

(C) शून्य

(D) अनंत

 

Show Answer

Answer  (A)

 

60. गैलवेनोमीटर से प्रवाहित धारा होती है –

 

(A) G/S + G I

(B) S/S + G I

(C) शून्य

(D) अनंत

 

Show Answer

Answer  (B)

 

52. एक गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध है। गैलवेनोमीटर से मुख्य धारा का 1% ( या मुख्य धारा का 1/100) प्रवाहित होगा –

 

(A) G/100

(B) G/99

(C) G/90

(D) 99G/100

 

Show Answer

Answer  (B)

53. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर के बनाने का सिद्धान्त है –

 

(A) धारा का चुम्बक पर प्रभाव

(B) धारा का ऊष्मीय प्रभाव

(C) धारा का रासायनिक प्रभाव

(D) चुम्बक का धारा पर प्रभाव

 

Show Answer

Answer  (D)

 

54. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर में प्राप्त धारा का मान समानुपाती है –

 

(A) विक्षेप θ के

(B) प्रतिरोध के

(C) चुम्बकीय क्षेत्र के

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

Answer  (A)

 

55. सामान्य संकेतों में चल कुण्डली गैलवेनोमीटर का सुग्राहित का मान होता है –

 

(A) C/NBA

(B) NBA/C

(C) N2BA/C

(D) C2/NBA

 

Show Answer

Answer  (B)

 

56. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता बढ़ायी जा सकती है –

 

(A) कुण्डली में फेरों की संख्या घटाकर

(B) चुम्बकीय फ्लक्स को बढ़ाकर

(C) कुण्डली के क्षेत्रफल को घटाकर

(D) प्रति एकांक एठन को बढ़ाकर

 

Show Answer

Answer  (B)

 

57. गैलवेनोमीटर में शंट का व्यवहार किया जाता है –

 

(A) उसकी सुग्राहिता बढ़ाने के लिए

(B) उसका प्रतिरोध बढ़ाने के लिए

(C) विधुत-धारा के कारण उसे टूटने से बचाने के लिए

(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं ।

 

Show Answer

Answer  (C)

 

58. जब प्रतिरोध वाले गैलवेनोमीटर को एक शंट के समानांतर जोड़ा जाता है तो परिपथ के प्रतिरोध में होने वाली कमी होती है –

 

(A) G – S

(B) G2/S + G

(C) G + S

(D) G + 2S

 

Show Answer

Answer  (B)

 

59. G प्रतिरोध वाले गैलवेनोमीटर के समानांतर में प्रतिरोध का शंट लगा होतब शंट से प्रवाहित धारा होती है –

 

(A) G/S + G I

(B) S + G I

(C) शून्य

(D) अनंत

 

Show Answer

Answer  (A)

 

60. गैलवेनोमीटर से प्रवाहित धारा होती है –

 

(A) G/S + G I

(B) S/S + G I

(C) शून्य

(D) अनंत

 

Show Answer

Answer  (B)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.