Class 12 Physics Chapter 5

 


चुम्बकत्व एवं द्रव्य


1. निर्वात की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है :

(A) 0.5 के बराबर


(B) अनन्त

 

(C) 1 के बराबर

 

(D) शून्य

 

Answer  D

2. चुम्बकशीलता (μके लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है ?

 

(A) μ = H / B

 

(B) μ = B / H

 

(C) μ = B . H

 

(D) μ = ( B + H )

 

Answer  B

3. चुम्बकीय याम्योत्तर में पार्थिव चुम्बकीय क्षेत्र B, नमन कोण δचुम्बकीय प्रेरण और चुम्बकन की तीव्रता के बीच सम्बन्ध है -  का क्षैतिज घटक BH और चुम्बकीय प्रेरण और चुम्बकन की तीव्रता के बीच सम्बन्ध है -  का उदग्र घटक Bv हो तो निम्नलिखित में कौन सही है?

 

(A) BH = B cosδ

 

(B) Bv = B cosδ

 

(C)BH = B sinδ

 

(D) Bv = BH sinδ

 

Answer  A

4. लोहा होता है

 

(A) अनुचुम्बकीय

 

(B) प्रतिचुम्बकीय

 

(C) लौह चुम्बकीय

 

(D) अचुम्बकीय

 

Answer  C

5. प्लाक स्थिरांक की विमा है

 

(A) ML2 T–1

 

(B) ML2 T–2

 

(C) MLT–1

 

(D) MLT–2

 

Answer  A

6. यदि δ किसी जगह का नमन कोण हैतो tan δ का व्यंजक होता है

 

(A) Bv / BH

 

(B) BH / Bv

 

(C) BvBH

 

(D) ( Bv / BH )2

 

Answer  A

7. चुम्बक की ज्यामितीय लम्गाई (Lg ) एवं चुम्बकीय लम्बाई (Lm ) से संबंध होता

 

(A) Lm = 5 / 6 Ls

 

(B) Lm =  6 / 5 Ls

 

(C) Lm = Ls

 

(D) Lm = 2Lg

 

Answer  A

8. नमन कोण का मान उत्तरी धूव से विद्युत रेखा की ओर जाने पर :

 

(A) स्थिर रहता है

 

(B) बढ़ता है

 

(C) घटता है

 

(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

 

Answer  C

9. विषुवत रेखा पर नमन कोण का मान होता है :

 

(A) 0

 

(B) 90°

 

(C) 180°

 

(D) कोई नहीं

 

Answer  A

 

10.  चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड् नुम्बक को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का नुम्बकीय आघूर्ण है।

 

(A) M

 

(B) M / 2

 

(C) 2M

 

(D) Zero

 

Answer  B

11. निकेल है

 

(A) अनुचुंबकीय

 

(B) प्रतिचंबकीय

 

(C) लोहचुंबकीय

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  C

12. निम्नलिखित में से किन पदार्थो की प्रवृत्ति बाह्य क्षेत्र में मजबूत मुंबकीय क्षेत्र से कमजोर चुबंकीय क्षेत्र की ओर जाने की होती है।

 

(A) मतिचुंबकीय पदार्थ

 

(B) अनूचुंबकीय पदार्थ

 

(C) लौह वकीय पदार्थ

 

(D) इनमें से कोई नही.

 

Answer  A

13. उदग्र तल में चालक तार को वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकी ओर एक छड चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। तुम्पक की तरफ से देखने पर कुंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी:

 

(A) वामावर्त

 

(B) दक्षिणावर्त

 

(C) पहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्त

 

(D) पहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्त

 

Answer  A

14. एक सोधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर शैतिज स्थिर रखा गया है। इसे गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तर:

 

(A) शून्य रहेगा

 

(B) बढ़ता जायेगा

 

(C) घटता जायेगा

 

(D) की दिशा बदलती रहेगी

 

Answer  B

 

 

 

16. विद्युत चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है:

 

(A) 0

 

(B) π / 2

 

(C) π

 

(D) कुछ भी

 

Answer  B

17. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (μहै:

 

(A) μ >1

 

(B) μ = 1

 

(C) μ < 1

 

(D) μ =0

 

Answer  A

18. चुम्बकशीलता की बीमा है:

 

(A) MLT–2I–2

 

(B) MLT2I–2

 

(C) MLT2I2

 

(D) MLT–2I

 

Answer  A

19. कुछ पदार्थों की चुम्बकशीलता 1 से कम है। उनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति होगी :

 

(A) धनात्मक एवं बड़ी

 

(B) धनात्मक एवं छोटी

 

(C) शून्य

 

(D) ऋणात्मक

 

Answer  D

 

20. विद्युत चुम्यक नर्म लोहे के बनाये जाते हैंक्योंकि नर्म लोहा रखती

 

(A) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारणशीलता

 

(B) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारणशीलता

 

(C) अधिक चुम्बकशीलता तथा अधिक धारणशीलता

 

(D) कम चुम्बकशीलता तथा अधिक धारणशीलता

 

Answer  B

21. M चुम्बकीय आपूर्ण का एक चुम्बकीय द्विधुव तीवता के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में साम्यावस्था में है। इसे 180° गुमाने में कृत कार्य होगा:

 

(A) – MB

 

(B) + MB

 

(c) शून्य

 

(D) + 2MB

 

Answer  A

22. पृथ्वी चुम्बकीय ध्रुवों पर नात कोण होता है:

 

(A)0°

 

(B) 45°

 

(C) 60°

 

(D) 90°

 

Answer  D

23. गुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं:

 

(A) चुम्बकीय नति

 

(B) चुम्बकीय दिक्पात

 

(C) चुम्बकीय आघूर्ण

 

(D) चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति

 

Answer  B

24. चुम्बकीय प्रेरण का S.I. मात्रक है

 

(A) वेबर (Wb)

 

(B) टेसला (T)

 

(C) फैराडे (F)

 

(D) ऐम्पियर मीटर (Am)

 

Answer  B

25. चुम्बक का चुम्बकीय आपूर्ण है।

 

(A) अदिश राशि

 

(B) सदिश राशि

 

(C) उदासीन राशि

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  B

26. चुम्बकीय आघूर्ण  चुम्बकीय प्रेरण और चुम्बकन की तीव्रता के बीच सम्बन्ध है - की दिशा होती है।

 

(A) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर

 

(B) चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत्

 

(C) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी धुव की ओर

 

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer  C

27. यदि किसी छड़-चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाएतो किसका मान अपरिवर्तित रहेगा

 

(A) धुव-प्रबलता

 

(B) जडत्व आघूर्ण

 

(C) चुम्बकीय आघूर्ण

 

(D) कोई चुम्बक को प्रभावी लम्बाई

 

Answer  A

28. m धुवीय प्रबलता वाले चम्बक को चार भागों में इस प्रकार बाँटा जाता है कि इसकी लम्बाई और चौड़ाई पहले चुम्बक की आधी हो जाती है। तब प्रत्येक भाग को चुम्बकीय प्रबलता होगी :

 

(A) m / 4

 

(B) m / 8

 

(C) m / 2

 

(D) 4m

 

Answer  C

29. यदि दो ध्रुवों की ध्रुवीय प्रबलता और उनके बीच की दूरी दुगुनी कर दी जाय तब धुनों के बीच लगा बल :

 

(A) घटकर आधा हो जाता है

 

(B) अपरिवर्तित रहता है

 

(C) बदकर दुगुना हो जाता है

 

(D) चार गुना हो जाता है

 

Answer  B

 

 

30. किसी चुम्बक को लम्बाई के लम्बवत् दो बराबर भागों में बाँटने पर चुम्बक का चुम्बकीय आपूर्ण :

 

(A) आधा हो जाता है

 

(B) दुगुनी होती है

 

(C) अपरिवर्तित रहती है

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  A

31. अनुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति

 

(A) स्थिर

 

(B) शून्य

 

(C) अनंत

 

(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर

 

Answer  A

32. चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से किसी तुम्बक को 90° से घुमाने में सम्पन्न कार्य है:

 

(A) 0

 

(B) MB / 2

 

(C) 1MB

 

(D) 2MB

 

Answer  C

33. किसी छोटे चुम्बक के मध्य बिन्दु से समान दूरी पर अक्षीय तथा निरक्षीय स्थिति में चुम्बकीय क्षेत्रों का अनुपात होता है।

 

(A) 1 : 2

 

(B) 2 : 1

 

(C) 12 : 1

 

(D) 1 :12

 

Answer  B

34. एक स्थान पर नमन और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का तिज घटक क्रमशः 60° और 4 × 10–5 टेसला है। उस स्थान पर क्षेत्र का उदम घटक है:

 

(A) 4 × 10–5T

 

(B) 4 3 × T–5T

 

(C) 4 × 10–5T / 3

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  B

35. प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता :

 

(A) अधिक होती है

 

(B) बहुत कम होती है

 

(C) शून्य रहती है

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  C

36. निम्नलिखित में किनकी गुम्बकशीलता अधिक होगी?

 

(A) अनुचुम्बकीय

 

(B) प्रतिचुम्बकीय

 

(C) लौह चुम्बकीय

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  C

37. ध्रुव प्रबलता का S.L. मात्रक है:

 

(A) N

 

(B) N / Am

 

(C) Am

 

(D) T

 

Answer  C

38.  चुम्बकीय आघूर्ण के एक छड़-चुम्बक को तीवता के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में उसकी दिशा कोण बनाते हुए रखा गया है। उस पर लगने वाला बल आघूर्ण है :

 

(A) MB

 

(B) MB cos θ

 

(C) MB (1 – cos θ )

 

(D) MB sin θ

 

Answer  C

39. एक नुम्बकीय सूईअसमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखी गई है। सूई अनुभव करेगी:

 

(A) एक बल और एक टॉर्क

 

(B) एक बलपरन्तु टॉर्क नहीं

 

(C) एक टॉर्कपरन्तु बल नहीं

 

(D) न तो बल और ना ही टॉर्क

 

Answer  A

 

40. चुम्बकीय फ्लक्स / विद्युतीय फ्लक्स  की विमा है:

 

(A) LT

 

(B) L–1 T–1

 

(C) LT–1

 

(D) M0 L0 T0

 

Answer  C

 

 

41. शैथिल्य प्रदर्शित करते है।

 

(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ

 

(B) अनुचुम्बकीय पदार्थ

 

(C) लौह-चुम्बकीय पदार्थ

 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer  C

42. क्यूरी ताप के ऊपर लौह चुम्बकीय पदार्थ हो जाते हैं:

 

(A) अनुचुम्बकीय

 

(B) प्रतिचुम्बकीय

 

(C) अर्द्धचालक

 

(D) विद्युतरोधी

 

Answer  A


45. पृथ्वी के गुम्यकीय क्षेत्र BH में यदि किसी चुम्बकीय सूई के दोलन की आवृति होतो

 

(A) n  BH

 

(B) n2  BH

 

(C) n  BH2

 

(D) n2  1 / BH

.

 

Answer  B


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.